logo

न हल्दी, न मेहंदी रस्म और न ही कोई पाखण्ड तथा आडम्बर, सिर्फ गुरुवाणी (रमैनी) के तहत 17 मिनिट में विवाह हो गई। ❣️❣️

Aima News Reporter : Ramjee Kori Panna MP
अब सच होगा सबका सपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना !!
जी हाँ साथियों ऐसा कुछ ही देखने को मिला आज पन्ना जिले की पवई तहसील के ग्राम सिमरा में जहाँ पर दीपक दास पिता फूलचंद् निवासी हद्रहटा तहसील बरही जिला कटनी और रचना दासी पिता मल्ला दास निवासी लुधनी तहसील पवई जिला पन्ना की मात्र 17 मिनट में गुरु वाणी के माध्यम से शादी अर्थात रमैनी, न किसी बाजे, न d j, और न घोड़ी के अडम्बर् के शादी संम्पन हो गई

आज के आधुनिक युग में जहाँ लोग बहुत ही ताम-झाम और लाखो रुपये खर्च कर विवाह करते है वही दूसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर उनके करोड़ों अनुयायी अपने बच्चों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से मात्र 17 मिनट की गुरुवाणी ( रमैनी) से करते है ।

इस विवाह में ना कोई दहेज दिया गया और ना ही दहेज लिया गया मात्र 17 मिनट_में_शादी हुई।, जिसमे कोई भी फिजूलखर्ची नही, ना घोडा, ना बारात, न बैंड बाजा और ना ही कोई लेन देन । आज इस युग में नशा व दहेज रूपी कुरीतियों को जड़ से खत्म कर रहे है तथा नेक व सभ्य समाज तैयार कर रहे है संत रामपाल जी महाराज व उनके करोड़ों अनुयायी!!

#दहेज_मुक्त_भारत अभियान के तहत आज #संत_रामपाल_जी_महाराज जी के नेतृत्व में एक अनोखी शादी सम्पन्न हुई जो समाज को एक नई दिशा दे रही है जिसमें ना तो कोई लेन-देन है और ना ही दहेज और ना कोई दूसरा आडंबर ।।
ऐसी शादियां समाज के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।

188
19731 views